Blog Post

नमो कप: एक अनूठा प्रयास जनहित की ओर

समाज सेवा के कई आयाम हैं| कोई रक्तदान करता है,कोई असहायों की सहायता करता है, कोई भूखों को खाना खिलाता है, कोई पर्यावरण के लिए पेड़ लगाता है, आदि| नमो विचार मंच भी हमेशा समाज की सेवा के लिए जाना जाता है| जैसा की सब जानते हैं, कि हमारे यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने समाज के हर तबके के लिए कई योजनाये चलाई हैं| पर यह योजनायें तो तभी सफल होंगी जब इन्हें आम आदमी तक पहुँचाया जाएगा| नमो विचार मंच ने इसी दिशा में एक सार्थक कदम उठाते हुए नमो क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसका उद्देश्य क्रिकेट के माध्यम से समस्त सरकारी योजनाओं की जानकारियों को आम आदमी तक पहुँचाना था|

MRS_9053

क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल के माध्यम से मोदी जी की योजनाओं को उसी लोकप्रियता के माध्यम से लोगो तक पहुंचाने का प्रयास किया गया| इस प्रक्रिया में हमारे टूर्नामेंट से जुड़े हर खिलाडियों का अतुलनीय योगदान रहा| इस अनूठे मैच में खिलाडियों ने खेलने के साथ ही महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला| नमो क्रिकेट कप को इस प्रकार प्रदर्शित करने का उद्देश्य यही था कि हम सरकारी महकमे के हर ईमानदार प्रयास को आम जनता के सामने रख सके| उज्ज्वला योजना, सुकन्या योजना, जन धन योजना, किसान बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी सभी जन सरोकारी योजनाओं को एक अद्भुत एवं अनोखे अंदाज़ में लोगो के समक्ष पेश किया गया|
कार्यकर्ताओं के सहयोग के साथ हमारे इस अनूठे प्रयास से ना सिर्फ खेल का संवर्धन हुआ बल्कि प्रधान मंत्री के हर मिशन को इस देश की जनता के पास पहुँचाने का प्रयास भी सफल हुआ| इस ईमानदार प्रयास में जन सभागिता भी बढ़-चढ़ कर दिखाई दी| आपार हर्ष है की यह आयोजन एक मील का पत्थर साबित हुआ और इस देश और प्रदेश की समृद्धि में सहायक सिद्ध हुआ| इस संपूर्ण आयोजन का लक्ष्य यही था की हम क्रिकेट खेलें और विकासकारी योजनाओं का उपयोग करे क्योंकि विपक्ष तो जन भावना से खेल ही रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *