Blog Post

क्रिकेट के रास्ते – समाज सेवा के वास्ते 

हमारे देश में क्रिकेट को धर्म के समान माना जाता है और दूसरी और समाज सेवा को सबसे बड़ा धर्म भी कहा गया है| अगर समाज सेवा और क्रिकेट को आपस में मिला दिया जाए तो शायद इससे बड़ा अनुष्ठान और कोई नहीं हो सकता है| इसी भावना को ध्यान में रखते हुए ‘नमो विचार मंच’ ने एक अनूठा आयोजन करने का निर्णय लिया है| क्रिकेट की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए ‘नमो विचार मंच’ ने ‘नमो क्रिकेट कप करवाने का निर्णय लिया है| यह आयोजन २१ से २९ मई तक उदयपुर में होगा| प्रधान मंत्री जी की लोक हितकारी योजनाओं के नाम पर इसमें सर्व समाज की ३२ टीमें भाग लेंगे| इन टीमों के नाम उज्ज्वला टीम, जन-धन टीम, अटल पेंशन टीम, ग़रीब कल्याण टीम ,कौशल विकास टीम, जीवन ज्योति टीम, जन औषधि टीम, मुद्रा टीम, उजाला टीम सहित अन्य कई नाम होंगे|

इस क्रिकेट कप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हमारे प्रधान मंत्री जी की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को आम जनता तक पहुँचाना है| क्रिकेट के मैदान पर इन्हीं योजनाओं से सम्बन्धित जानकारियों के पोस्टर और होर्डिंग्स आदि लगाए जायेंगे| सभी खिलाड़ी  इन योजनाओं को जन–जन तक पहुँचाने की शपथ लेंगे| इस आयोजन में विजेता टीम को ५१ हजार रुपये और उप विजेता को २१ हज़ार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा| यह आयोजन शहर के फ़ील्ड क्लब ग्राउंड में होगा| इसमें रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि १२ मई है| इसका विधिवत समापन ३ जून को एक भव्य कार्यक्रम में  होगा जिसमे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा मुख्य अतिथि के रूप में होंगे| इस कार्यक्रम में उन सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने प्रधान मंत्री जी की इन लोक हितकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अपनी भागीदारी की है|

क्रिकेट का रोमांच क्या होता है यह जग जाहिर है| बच्चे ,बूढ़े जवान और महिलाओं तक में इसका रुझान सर चढ़ कर बोलता है, आज तक क्रिकेट के हर आयोजन के पीछे एक मात्र उद्देश्य मात्र मनोरंजन रहा है| लेकिन जिस प्रकार से इस नमो कप को जन सेवा से जोड़ा जा रहा है, निश्चित रूप से वह लोगों को पसंद आयेगा और लोक हितकारी होगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *