स्वतंत्रता दिवस पर नमो विचार मंच का नया सहोकार
हमारे देश में राष्ट्रीय पर्व देश भक्ति के साथ-साथ स्वाभिमान की भावना को भी लेकर आता है| इसी भावना को और भी बलवती करने हेतु नमो विचार मंच ने एक क्रान्तिकारी कदम उठाया है जिसके अंतर्गत इस बार उदयपुर संभाग के 51000 घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान का नाम ‘वन्दे उदयपुर’ रखा गया है। इसके अंतर्गत चार दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी गयी है। ये कार्यक्रम 12 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेंगे। 12 अगस्त को उदयपुर संभाग के 6 जिलो की 28 विधानसभाओं के बूथ स्तर पर नमो विचार मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा यह गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत लकड़ी के तिरंगे चयनित घरों में दिए जायेंगे जिन्हें यह लोग 15 अगस्त को अपने घरों में फहराएंगे। इसके साथ ही घरों में हमारे राष्ट्रगान ‘वन्दे मातरम्’ का स्टीकर भी लगाया जायेगा।
यह एक बहुआयामी कार्यक्रम रहेगा जिसके अंतर्गत 13 अगस्त को इन्ही घरों से एक –एक मुट्ठी आटा एकत्रित किया जायेगा और इसको 15000 आदिवासी बंधुओं के साथ भोजन में प्रयोग किया जाएगा। इसके अधीन पिछड़े क्षेत्र के आदिवासी लोगों को ‘चरण कमल ‘ योजना के अंतर्गत चरण पादुकाएं भी वितरित की जायेगी।
1500 स्कूली बच्चो को बैग का वितरण भी किया जायेगा।14 अगस्त को शहीद परिवारों और सैनिको के साथ एक संध्या ‘आज़ादी के नाम‘ के नाम मनाई जाएगी, जिसके अंतर्गत उदयपुर में एक वीर रस कवि सम्मलेन का भी आयोजन किया जाएगा।
इसके पश्चात 15 अगस्त को उदयपुर संभाग में 51000 घरों में तिरंगे फहराने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही शाम को ‘वीर सम्मान समारोह‘ का आयोजन भी क्या जाएगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले युवा साथियों का सम्मान किया जायेगा। आशा है नमो विचार मंच के इस कार्यक्रम में आप सबकी सहभागिता रहेगी। आप सब लोग इस कार्यक्रम के सफल होने में अपना योगदान करेंगे यही अपेक्षा है. .